बाजपुर से था फरार, UP से पकड़ा, सुल्तानपुर पट्टी पुलिस को मिली सफलता..

0
925

बाजपुर कोतवाली की सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने उत्तर प्रदेश से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारंटी को न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस द्वारा फरार वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस लगातार फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज रही है।

इसी के चलते सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस में उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा के ग्राम दादपुर निवासी देवेंद्र उर्फ सुंदरलाल को गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने शुक्रवार को पकड़े गए वारंटी देवेंद्र को न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज जगत सिंह शाही ने बताया कि फरार वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। टीम में चौकी इंचार्ज जगत सिंह शाही, कांस्टेबल संतोष रावत, जगदीश मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here