बाबा बूढ़ा अमरनाथ की साहसिक यात्रा के लिए रवाना हुआ विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं का जत्था

0
188

बाजपुर से मंगलवार को बाबा बूढ़ा अमरनाथ की साहसिक यात्रा के लिये विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना हो गया। सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में इनको तिलक लगाकर विदा किया गया।

विश्व हिंदू परिषद गो रक्षा दल के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस ने बताया कि प्रतिवर्ष बूढ़ा अमरनाथ बाबा की यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे प्रदेश के बजरंग दल विहिप के युवा बाबा के दर्शनों को जाते हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा पाण्डव गुफा, सुन्दर बनी, अखनूर, राजौरी, मंडी, शिवखोड़ी होते हुए वैष्णो देवी दर्शन के बाद संपन्न होगी।

इस यात्रा को 2005 मे आतंकवादियों ने बाधित करते हुए इसे समाप्त करने का कुत्सित प्रयास किया था बजरंग दल ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए यह यात्रा निरंतर चलती रहे और आने वाली पीढ़ी को इस यात्रा के बारे जागरुकता बनी रहे। इस सोच के साथ इस यात्रा को सुचारु रखा है।

इस मौके पर तेज़ प्रकाश शर्मा, लता गोयल, अनीता शर्मा, राजेन्द्र, राम बहोरे पाठक, रोहित बंसल, वरुण वशिष्ठ, सोनू प्रजापति, कुलदीप, विक्की राजहंस, सुशीला आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here