अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर वास्तविक रंग कराए जाने की मांग के बाद नगर पालिका के प्रशासक एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने समाज के लोगों के साथ नगर पालिका सभागार में बैठक की। इस दौरान एसडीएम ने लोगों को जल्द कार्य करवाने का आश्वासन दिया।
बता दें कि उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि द्वारा बाजपुर नगर पालिका के प्रशासक एसडीएम राकेश सिंह तिवारी को ज्ञापन देकर अंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर वास्तविक रंग किए जाने की मांग की थी।
इसी को लेकर एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने नगर पालिका के सभागार में अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास के साथ समाज के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में लोगों ने मूर्ति का वास्तविक रंग, पार्क का सौंदर्यीकरण और खाली जमीन पर हॉल बनाए जाने की मांग की। जिसपर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने लोगों को जल्द कार्य करवाए जाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान अनिल वाल्मीकि ने कहा कि बाबासाहेब की मूर्ति पर काला रंग किया गया है, जिससे समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि मूर्ति का वास्तविक रंग होने के साथ-साथ मूर्ति के चारों ओर स्टील की रैलिंग लगाए जाने की मांग की गई है। जिस पर बाबा साहब के विचारों को भी लिखवाने की मांग की गई है। जिससे पार्क में आने वाले लोग बाबा साहब के विचारों को पढ़े और उनके बताए मार्ग पर चल सके।
इस दौरान एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने लोगों को जल्द कार्य करवाने का भरोसा दिया है। इस मौके पर डीआर बाराकोटी, धनराज भारती, सिंह स्वरूप भारती, धर्मवीर सिंह, नोभार सिंह, बब्बू राम सागर, जमना प्रसाद, जसवंत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।