हाईकोर्ट द्वारा विवादित भूमि से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटाए जाने के दिए गए आदेश के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर भीम आर्मी से जुड़े लोग गांव में पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों ने किसी भी कीमत पर मूर्ति नहीं हटने देने की बात कही और मूर्ति की सुरक्षा करने की प्रतिज्ञा ली।
वीडियो देखें : https://youtu.be/T3hU8VF_zwY?si=wiHk9BgDOEwAcNhj
बता दे की बाजपुर के ग्राम रतनपुरा में विवादित भूमि पर ग्रामीणों ने कुछ माह पूर्व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित किया था, लेकिन गांव के निवासी प्रीतपाल सिंह ढिल्लन ने उक्त भूमि को अपना बताते हुए हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की गई थी। इसी को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटाने के आदेश जारी किए गए थे। हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की टीम मूर्ति को हटाने के लिए पहुंची थी। जहां ग्रामीणों ने प्रशासन की टीम का जमकर विरोध किया था।
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटाए जाने को लेकर दिए गए आदेशों की सूचना मिलने के बाद भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजय गौतम अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मूर्ति को किसी भी कीमत पर हटाए नहीं जाने की बात कही।
वीडियो देखें : https://www.facebook.com/share/v/bU9HY5oG2j9MyF2c/?mibextid=xfxF2i
इस दौरान भीम आर्मी से जुड़े लोगों और ग्रामीणों ने मूर्ति की सुरक्षा करने की शपथ ली। वही अजय गौतम ने कहा कि न्यायालय को दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही कोई निर्णय देना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा जबरन मूर्ति को हटाने का प्रयास किया जाएगा तो देशभर से भीम आर्मी से जुड़े लोग एकजुट होने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण को भी बुलवाया जाएगा।