Tuesday, April 22, 2025

Buy now

spot_img

बारात निकलने से पहले प्रेमी के दरवाजे पर पहुंची गई प्रेमिका, बड़े की शादी में छोटा भाई बना दूल्हे राजा

यूपी के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बड़े भाई की शादी में छोटे भाई को दूल्हा बनना पड़ा। दरअसल बारात निकलने से पहले बड़े भाई की गर्लफ्रेंड दरवाजे पर आ गई और जमकर हंगामा करने लगी। इस पर बारात रूक गई। दोनों को थाने ले जाया गया। जहां अंत तक बात नहीं बनी। इस पर छोटे भाई को दूल्हा बनाकर शादी के लिए भेजा गया। फिलहाल से मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

ये मामला कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां के रहने वाले एक युवक की शादी लोहता में तय थी। रविवार शाम बारात जाने की तैयारी थी। अचानक लंका की रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड घर पहुंची और हंगामा करने लगी। बताया कि दोनों की शादी 2023 में कपसेठी थाना में हुई थी। एक दिन दोनों साथ भी रहे। युवती मायके चली गई, इसके बाद युवक ने दूरी बनानी शुरू कर दी। जब उसने युवक की दूसरी शादी की भनक लगी तो वह शादी रुकवाने पहुंच गई।

बारात निकलने से पहले युवती ने पुलिस भी बुला ली। इस पर युवती और दूल्हे को लेकर पुलिस थाने पहुंची। दोनों तरफ से पंचायत में बात नहीं बनी। आखिरकार तय हुआ कि छोटा भाई दूल्हा बनकर जाएगा और जिससे युवक की शादी तय थी, उसे शादी कर लाएगा। उधर, युवक-युवती को पुलिस ने थाने में ही बैठाये रखा। देर रात तक दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही।

सोनभद्र में बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, एक की मौत

उधर, सोनभद्र जिले में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में शनिवार की रात शादी समारोह का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब डीजे की धुन पर नाचने के दौरान बरातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में 17 साल एक किशोर की मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने रविवार को बताया की दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा निवासी रामस्नेह विश्वकर्मा की बेटी की शादी थी। कल शनिवार की रातं बरात बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा चैनपुर से आई थी। बारात में शामिल बराती डीजे की धुन पर झूम रहे थे। इसी दौरान गाने को लेकर आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि बरातियों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। बरात देखने पहुंचे गांव के ही मोहित (17), मोतीलाल (22) और अशर्फीलाल (22) बरातियों से उलझ गए।

आक्रोशित बारातियों ने लाठी-डंडों से तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मोहित को डंडे से सिर पर गंभीर वार किया गया। मारपीट से बचने के लिए मोहित और नीरज भागते हुए पास के कच्चे कुएं में गिर गए। नीरज किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन मोहित गंभीर चोट लगने के कारण कुएं में ही बेहोश हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!