बारिश के कारण घर की गिरी दीवार, मलबे में दबकर युवक घायल

0
285

लगातार हो रही बारिश से एक घर की दीवार क्षतिग्रस्त होकर गिर गई। दीवार के गिरने से एक युवक घायल हो गया, जबकि परिवार के अन्य लोग बाल बाल बच गए। जिसे आनन फानन में परिजनों द्वारा उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक का उपचार कर उसे घर भेज दिया।

बता दें कि बुधवार देर रात से बारिश लगातार हो रही है। बारिश के चलते बाजपुर के ग्राम महेशपुर निवासी सूरजपाल (22) पुत्र हरिशंकर के घर की दीवार देर रात करीब 2 बजे अचानक गिर गई। दीवार के गिरने से कमरे में सो रहा सूरज पाल मलबे के नीचे दब गया, जबकि घर के दूसरे कमरे की दीवार के गिरने से सूरज के चाचा चंद्रपाल और अन्य लोग बाल बाल बच गए। सूरज की चीख पुकार सुनकर घर के लोगो ने सूरज को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार कर उसे घर भेज दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सैनी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेखपाल को दी। इस दौरान सूरज के चाचा चंद्रपाल ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण घर के दो कमरों और गोशाला की दीवार गिर गई थी। जिसमे सूरज मलबे के नीचे आने से घायल हुआ है, जबकि दूसरे कमरे में सो रहे चंद्रपाल की पत्नी सुमन देवी, पुत्र संजीव, सचिन और बेटी कविता और गोशाला में बंधे पशु बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने सूरज को अब खतरे से बाहर बताया है।

वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सैनी ने कहा कि बारिश के चलते एक घर की दीवार गिरने से एक युवक घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी जानकारी लेखपाल विक्रम सिंह को दे दी गई है इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here