बारिश के पानी में कहां बह गई बीयर की बोतलें..

0
2060

उधम सिंह नगर में बारिश उस समय चर्चा का विषय बन गई, जब बारिश से हुए जलभराव में बीयर की बोतलें बहने लगी। बोतल स्वामी ने पानी में बह रही बीयर बोतलों को जैसे ही उन्हें कब्जे में ले लिया जिससे व्यापारी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

बता दें कि शनिवार से हुई बारिश से उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है तो वही बाजपुर में भी जगह जगह बारिश के पानी ने तालाब का रूप लिया हुआ है, वही बारिश के पानी से सड़कों पर हाय तेज बहाव से सड़क किनारे रखी बीयर की बोतल में पानी में बह गई। पानी में बीयर की बोतल को बहता देखते ही बोतल स्वामी ने सभी बोतलों को एकत्र कर लिया।

इस दौरान दुकान स्वामी ने बताया कि यह बोतले खाली थी जिन्हें किसी अन्य कार्य के लिए एकत्र किया गया था।

हास्यात्मक खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here