ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में आज दर्दनाक और बड़ा हादसा हो गया। एक स्कूल बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक छात्रा और एक स्टाफ की मौत हो गई। हादसे के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई। सड़क पर हर तरफ खून बिखरा हुआ था। बस में सवार जख्मी बच्चों की हालत देखकर लोगों का कलेजा कांप गया।
विद्या राम शुद्धि सिंह गर्ल्स हाई स्कूल किच्छा की छात्राएं बाल दिवस के अवसर पर निजी बस हायर कर नानकमत्ता घूमने गई थीं। शाम को वापस आते वक्त सितारगंज किच्छा बाईपास पर बस चालक बस को उल्टी दिशा में ले गया। बस उल्टे साइड में जा रही थी कि इसी दौरान अचानक किच्छा हाईवे स्थित भिटौरा के पास किच्छा से आ रही ट्रक से बालिकाओं से भरी निजी बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस वहीं सड़क पर पलट गई।
हादसा हाेते देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और बस में सवार लोगों को तुरंत बाहर निकालने में जुट गए। किसी तरह सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को राहगीरों एंबुलेंस व पुलिस वाहनों की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर अवस्था वाली छात्राओं को उपचार के लिए अन्य अस्पताल भेज दिया गया।
बस के ट्रक से टकराते ही कई बच्चों को चोटें आईं। किसी के सिर फूटे तो किसी के हाथ पैर टूट गए। घटनास्थल पर पहुंचकर डीएम युगल किशोर पंच ने मामले की जानकारी लेने के बाद घायलों की स्थिति जानने के लिए अस्पताल को रवाना हो गए। बस में करीब 55 छात्राएं सवार थीं। अफरातफरी के बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चों के घरवालों को भी सूचना दी गई, जिसके बाद घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक लोग दौड़ पड़े। अस्पताल में भी इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं मृतक छात्राओं के घरों में कोहराम मच गया।
डीएम युगल किशोर पंत ने बताया कि सभी घायलों का इलाज सरकार निशुल्क करवाएगी। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।