काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित एक दवा फैक्ट्री पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज मंगलवार अचानक छापा मारा है। फैक्ट्री परिसर को सुरक्षा घेरे में लेकर टीम ने कई घंटे तक जांच-पड़ताल की। यहाँ तक कि किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है।
अभी तक सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई केंद्र सरकार के निर्देशों पर की गई, जिसमें उक्त दवा फैक्ट्री के खातों, लेनदेन और उत्पादन संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
समाचार लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई जारी थी। छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारी फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ में लगे हुए हैं। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे औद्योगिक क्षेत्र में खलबली मच गई। फैक्ट्री के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी और मीडिया को भी परिसर से दूर रखा गया।हालांकि, ईडी के अधिकारियों का अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस कार्रवाई के बाद अन्य औद्योगिक इकाइयों में भी चिंता का माहौल है। उधर फैक्ट्री मालिक या प्रबंधन की ओर से भी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मामले की पुष्टि करने से बच रही है। अब यह देखना होगा कि ईडी की इस जांच के बाद क्या खुलासे होते हैं और क्या आगे की कार्रवाई होती है। मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।