बाजपुर तहसील में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। जहां विजिलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को तीन हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद विजिलेंस की टीम द्वारा बंद कमरे में रजिस्टर कानूनगो मोहन सिंह से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि बाजपुर तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानून को मोहन सिंह की विजिलेंस की टीम को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। इसी के चलते विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को रंगे हाथ तीन हजार पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
वही विजिलेंस की टीम द्वारा बंद कमरे में मोहन सिंह से पूछताछ की जा रही है और मोहन सिंह के कार्यालय में रखे दस्तावेज भी खंगाले जा रहे है। विजिलेंस की टीम की छापेमारी से तहसील सहित अन्य विभागों में हड़कंप मच गया। विजिलेंस की टीम की छापेमारी की सूचना मिलते ही तहसील में काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। आपको बता दे कि मोहन सिंह पूर्व में भी एनएच 74 घोटाले में जेल जा चुके है।