बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी में बिना अनुमति के बारावफात के पर्व पर जुलूस निकालने का प्रयास किए जाने से हिंदू समाज के लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है। इसी के चलते लोगों ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस द्वारा लोगों को समझने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि मुस्लिम समुदाय के पर्व बारावफात को शांति पूर्ण तरीके से मानने के लिए बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान ने रविवार को सुल्तानपुर पट्टी चौकी में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की थी। जिसमें सुल्तानपुर पट्टी में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन सोमवार को कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति के जुलूस निकालने का प्रयास किया गया।
जिसकी सूचना मिलते ही हिंदू समाज के लोग सुल्तानपुर पट्टी चौकी पहुंचे। जहां लोगों ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने चौकी इंचार्ज को जमकर खरी खोटी सुनाई।
वही हंगामे की सूचना पर पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार और विश्व हिंदू परिषद के नेता यशपाल राजहंस भी मौके पर पहुंचे। साथ आक्रोशित लोगों ने धरना प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि सुल्तानपुर पट्टी में आज तक बारावफात का जुलूस नही निकला है लेकिन सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से जुलूस निकालने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी सूचना से लोगों में आक्रोश बना हुआ है। इस दौरान उन्होंने शरारती तत्वों और सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।