हमेशा ही विवादो में रहने वाला हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिर नया विवाद खड़ा हो गया है। ताजा मामला छात्र की कॉपी बिना जांचे ही जीरो नम्बर देने का है। मामले का पता तब चला जब छात्र ने अपनी आरटीआई के तहत कॉपी मांगी। छात्र ने जब कॉपी देखी तो पता चला कि कॉपी बिना चेक किये ही उसको जीरो नम्बर दिए गए हैं। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद विवि के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।
बता दें कि मामला गढ़वाल विवि के बीजीआर कैम्पस का है। यहां बीएससी 5 सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्र रितेश गुसाईं ने बताया कि रिजल्ट आने पर उसने देखा कि उसे भौतिक विज्ञान में जीरो नम्बर दिए गए हैं। जबकि उसने पेपर अच्छे से दिया था। इस पर उसने अपनी कॉपी आरटीआई के जरिये मांगी तो पता चला कि उसकी कॉपी का मूल्यांकन किये बिना ही उसे जीरो नम्बर दिए गए हैं। इस सम्बंध में गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने भी विवि से अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला नहीं है। बहुत से छात्र उनके पास इस तरह की शिकायत लेकर पहले भी आये हैं। इसमें ऐसे छात्र भी हैं जिन्हें छात्रों को बहुत कम नम्बर दिए गए हैं, जबकि छात्रों की परीक्षा अच्छी हुई थी। उन्होंने ऐसे अध्यापकों पर कार्यवाही की मांग की है।
वही गढ़वाल केन्द्रीय विवि के असिस्टेंट रजिस्ट्रार पोस्ट एक्जाम विजय पाल भंडारी ने कहा कि अभी उनके पास इस तरह का कोई मामला नहीं आया। अगर शिकायत मिलती है तो मामले में कॉपी को फिर से चेक करवाया जाएगा।