बाजपुर के पहाड़ी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर अपने पुत्र और उसकी दूसरी पत्नी पर बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने पीड़ित को जांच के बाद जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 11 की पहाड़ी कॉलोनी निवासी अशोक गोयल ने गुरुवार को कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 अगस्त को उसकी पत्नी मीना गोयल घर की छत पर गई थी कि उसके पुत्र की दूसरी पत्नी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब वह छत पर गए तो उसके पुत्र ने भी अपनी पत्नी के साथ अशोक गोयल और मीना गोयल के साथ मारपीट की।
जिसके बाद उसकी दिव्यांग पुत्री ने फोन पर पुलिस को सूचना दी और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने दोनों को बचा लिया। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वही बाजपुर कोतवाली के एसआई कैलाशचंद नगरकोटी ने बताया मामले में जांच की जाएगी और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।