बाजपुर में एक युवती से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने युवती से फोन पर 10 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली। इसके बाद युवती ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम नमुना निवासी मोनिका पुत्री बबलू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 जून को एक व्यक्ति ने उसे फोन किया कि उसके पापा ने अपनी बेटी के खाते में 23000 भिजवाए हैं, लेकिन 10 हजार रुपए ज्यादा चले गए। इसके बाद आरोपी व्यक्ति ने उससे 10 हजार रुपए वापस भेजने की बात कही।
युवती ने बताया कि उसके पिता के द्वारा पैसे भेजे जाने थे, जिसके चलते उसे आरोपी व्यक्ति पर भरोसा हो गया और उसने आरोपी व्यक्ति को 10 हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिए। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि जब उसे उसके साथ धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उसने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। इस दौरान पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है
वहीं बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले को साइबर सेल के लिए भेजा जा रहा है। जिसमें जांच कराई जाएगी और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।