बेटी की लव मैरिज से था पिता नाराज, दामाद की कर दी हत्या, दिल्ली से पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
561

दामाद की हत्या कर फरार होने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यमुनापार की गीता कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। बेटी के प्रेम विवाह से खफा आरोपी धर्मवीर जयराम गिरी ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया था। वह पहले भी पांच आपराधिक वारदात में शामिल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना बिहार पुलिस को दे दी गई है।

https://garjana.in/भांग-खाकर-फ्लाइट-पर-चढ़ा-य/

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पावरिया के मुताबिक, दिल दहला देने वाली यह घटना पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। बिहार के रसूलपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। इस बीच, एसीपी क्राइम ब्रांच सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम को जानकारी मिली कि आरोपी दिल्ली आता है। इस पर पुलिस ने आरोपी धर्मवीर जयराम गिरी की लोकेशन हासिल कर उसे गीता कॉलोनी एसडीएम कार्यालय के पास दबोच लिया।

https://garjana.in/भ्रूण-को-मुंह-में-डाल-काशी/

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बेटी सूरज कांत गिरी से शादी करना चाहती थी। मगर लड़का पहले से शादीशुदा था। उसने बेटी को समझाया भी था, लेकिन वह नहीं मानी और शादी कर ली। गुस्से में आकर उसने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here