बाजपुर के ग्राम हजीरा रणपुरी निवासी हाजी यूसुफ ने कोतवाली में तहरीर देकर कुछ लोगों पर उसके बेटे को रास्ते में घेरकर मारपीट करने तथा धर्म सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
बता दे कि बाजपुर के ग्राम हजीरा रणपुरी निवासी हाजी यूसुफ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीते मंगलवार की देर शाम उसका पुत्र जावेद बरहैनी स्थित मस्जिद में नमाज के बाद अपने घर हजीरा जा रहा था कि हजीरा रोड पर सरकारी शराब के ठेके के सामने खड़े कुछ युवकों ने उसको घेर लिया तथा उसके साथ गाली गलौच करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया व मारपीट की। इस मारपीट में उसके बेटे के सिर पर चोट आई। वहां मौजूद लोगों ने उसके बेटे को बमुश्किल बचाया। हाजी यूसुफ ने तहरीर में और भी कई संगीन आरोप इन युवकों पर लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।