बेरिया दौलत चौकी पुलिस ने 1.332 किलो चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, SSP ने किया खुलासा

0
69

बाजपुर की बेरिया दौलत चौकी पुलिस ने 1 किलो 332 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस को आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि केलाखेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि गूलरभोज डैम के किनारे कीर्तावालिया तिराहे के समीप बाइक सवार व्यक्ति चरस बचने के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज नरेश सिंह मेहरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 332 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेश सिंह पुत्र स्व. चेतराम सिंह निवासी ग्राम कुल्हा, तिलपुरी नंबर-1 थाना दिनेशपुर बताया। पुलिस ने उसकी बाइक सीज कर दी। एसएसपी ने कहा कि जिले में नशा बेचने वालों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है।

उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध काम करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार, बेरिया चौकी इंचार्ज नरेश सिंह मेहरा, एएसआई मुकेश चन्द्र, जगदीश सिंह नगरकोटी, हरी सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here