बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं और जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के छात्र-छात्राएं और स्टाफ दिनभर पीने का पानी जुटाने को मजबूर हैं। स्कूल में बीते तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। विद्यार्थी पढ़ाई छोड़कर दिन भर टैंकरों के माध्यम से पानी ढो रहे हैं।
रामगढ़ ब्लॉक के गंगरकोट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में पेयजल किल्लत आम बात हो गई है। बीते दिनों भी विद्यार्थियों ओर स्टाफ को पानी के लिए जूझना पड़ा था। प्राचार्य पीसी उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय में 470 विद्यार्थियों समेत कुल 700 लोगों का स्टाफ है।
बीते 3 दिनों से इन सभी को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। बताया कि स्कूल द्वारा अपने खर्च से रोजाना पानी का टैंकर मंगवाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ पानी भी ढोना पड़ रहा है।
प्राचार्य ने बताया कि पानी की गंभीर समस्या को लेकर लगातार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। इसके बावजूद अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। विद्यालय की ओर से हर माह पानी के लिए जल संस्थान करीब 1 लाख का बिल दिया जाता है, पर पानी की कमी बनी हुई है।
पेयजल के लिए दौड़ने लगे टैंकर
हल्द्वानी। पानी की मांग बढ़ने के साथ ही एक बार फिर से सड़कों पर पेयजल के टैंकर दौड़ने लगे हैं। जल संस्थान पेयजल की कमी से जूझ रहे क्षेत्रों में एक दर्जन टैंकर से लगातार पानी भेज रहा है। वहीं, जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिलने पर लोग निजी टैंकर भी बुला रहे हैं। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त धनराशि खर्च करनी पड़ रही है। जिससे परिवार का बजट बिगड़ना शुरू हो गया है।
सुभाष चंद्र गंगोला, एई जल संस्थान रामगढ़ ने कहा किविद्यालय के लिए कोसी नदी से पंपिंग योजना व जल स्त्रत्तेत से योजना बनाई गई है। पंपिंग योजना में हाई वोल्टेज के चलते पंप खराब हो गया है। जिसे ठीक कराया जा जा रहा है। जल स्त्रत्तेत से विद्यालय के लिए पानी की आपूर्ति की जा रही है।