पहाड़ी इलाकों के साथ साथ मैदानी इलाकों में ठण्ड का प्रकोप इतना बढ़ गया है की अब भगवान को भी ठण्ड लगने लगी है। उधम सिंह नगर में एक ऐसी ही तस्वीर समाने आई है जिसे आप देख कर हैरत में पड़ सकते हैं। ठंड के इस प्रकोप से आम आदमी – पशु – पक्षी ही नही भगवान भी अछूते नही है। जनवरी माह शुरू होते ही पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की महिलाओं द्वारा गर्म पहनाये गये हैं। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जनपद उधम सिंह नगर में इन दिनों सर्दी अपने चर्म पर है, जहाँ क्षेत्र में आजकल ठंड और कोहरे के कहर छाया हुआ है। इस ठंड के कहर से लोग के साथ साथ पशु पक्षी ही नही बल्कि भगवान भी नहीं बच पा रहे है। जिसके चलते बाजपुर के अनाज मंडी स्थित दुर्गा मंदिर में विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति की महिलाए जिला संयोजिका कुसुम सैनी के नेतृत्व में एकत्र हुई। जहां लगातार पड़ रही ठंड से भगवान को बचाने के लिए महिलाओं ने भगवान की मूर्तियों को गर्म वस्त्र पहनाए।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की जिला संयोजिका कुसुम सैनी ने कहा कि ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है ऐसे में इंसान ठंड से ठिठुर रहा है तो वही मंदिर में रहने वाले भगवान को भी ठंड महसूस होती होगी इसके चलते उन्हें गर्म वस्त्र पहनाए गए हैं।
वही मंदिर में भगवान को गर्म कपडे पहनाने वाली भक्त आभा तिलारा ने बताया कि ठंड की शुरुआत होते ही मंदिर में भगवान की मूर्तियों को ऊनी वस्त्र पहनाये गये है। क्योंकि भगवान की मूर्ति को जब मंदिर में स्थापित किया जाता है तो मूर्ति मे प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। मान्यता है कि जिस दिन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है उस दिन से मूर्ति में भी प्राण आ गये है। मूर्ति को भी आम इंसान की तरह भूख – प्यास और सर्दी – गर्मी लगेगी। इसलिये भगवान की मूर्ति की भोग लगाया जाता है और सर्दी शुरू होते ही गर्म कपड़े पहनाये जाते है।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की नगर संयोजिका लता गोयल, समाज सेविका गीता खत्री, सुनीता शर्मा, नमिता अरोरा, निशा बंसल, रितेश सैनी, प्रवीन सिंघल मौजूद रहे।