हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे युवक की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक युवक अपने साथियों के साथ गंगाजल लेकर आ रहा था कि अफजलगढ़ में हादसा हो गया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि बाजपुर के ग्राम गुलजारपुर निवासी राजपाल सिंह अपने साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए गया था कि हरिद्वार से जल लाने के दौरान अफजलगढ़ में राजपाल अपने साथी के साथ बाइक पर सवार था। अचानक बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे साथी शिवभक्तों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने राजपाल को मृत घोषित कर दिया।
वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजपाल की मौत की सूचना से परिजनों में भी कोहराम मच गया। इस दौरान पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है और मामले की जांच की जा रही है।