भतीजे से इश्क कर बैठी शादीशुदा महिला, पति से किया किनारा, बेटे को भी छोड़ा

0
105

कहते हैं कि प्यार में सब जायज है। प्यार न तो रिश्ता देखता है और न ही उम्र। ये कभी भी किसी से हो जाता है। यूपी के बरेली जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला को अपने ही भतीजे से मोहब्बत हो गई। महिला का एक चार साल का बच्चा भी है। महिला को अपने बच्चे की भी फिक्र नहीं हुई और ये कारनामा कर बैठी।

महिला ने अपने पति से किनारा कर लिया और अपने बेटे को भी छोड़ दिया। महिला अपने प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी थी। इसको लेकर पंचायत हुई तो पंचायत ने भी फैसला महिला के हक में सुना दिया। महिला के पति ने पुलिस को भी तहरीर दी है।

पूरा मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि उसके भतीजे से उसकी पत्नी का प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दोनों के बीच कब नजदीकियां बढ़ गईं, कानो-कान खबर नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी भतीजे के साथ उत्तराखंड के रुद्रपुर चली गई। भतीजे के प्यार में अंधी महिला अपने चार साल के बेटे तक को साथ नहीं ले गई। वह जब घर आया तो पत्नी के बारे में जानकारी की।

इसके बाद वह रुद्रपुर पहुंचा और पत्नी को साथ चलने के लिए कहा, इस पर पत्नी ने साथ रहने से इन्कार कर दिया। इसको लेकर गांव में पंचायत बैठी। पंचायत में महिला ने अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। इस पर पंचायत ने महिला के हक में ही फैसला सुना दिया। इसके बाद महिला अपने पति और चार साल के बेटे को छोड़कर फिर चली गई। पति ने फिर थाने पहुंचकर पत्नी को वापस लाने के लिए केस दर्ज कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here