भाइयों का झगड़ा सुलझाने गए सिपाही को मारा चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट

0
41

भाइयों में विवाद की सूचना पर पहुंचे सिपाही को चाकू मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

यूपी के पीलीभीत में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नावकूड निवासी शेर सिंह ने सोमवार रात साढ़े दस बजे डायल 112 पर फोन करके अपने भाई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद पीआरबी 5920 को मौके के लिए रवाना किया गया। पीआरबी में तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों से बातचीत करते हुए समझाने का प्रयास किया। इस दौरान छोटे भाई ने पीआरबी में तैनात कांस्टेबल राशिद के पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। यह देखकर उसके साथ आए अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में सिपाही को पीआरबी से मेडिकल कॉलेज लाया गया। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सीएमओ डॉक्टर आलोक शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय, डायल 112 प्रभारी मुकेश शुक्ला मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए शहर के निजी सर्जन को भी मेडिकल कॉलेज बुलाया गया। डॉक्टरों की टीम सिपाही के इलाज में जुट गई। उसके पेट में जख्म होने के कारण सिपाही को बरेली के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस टीम एंबुलेंस से लेकर बरेली के एक निजी अस्पताल में सिपाही के साथ पहुंची। घायल सिपाही को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। घायल सिपाही राशिद शहर की आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है। उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजन पीलीभीत के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया घायल का उपचार करवाया जा रहा है।

आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसका उपचार भी चल रहा है। 15 दिन पूर्व भी उसने अपने भाई के साथ विवाद किया था। जिसकी सूचना मिलने पर खकरा पुलिस चौकी से फोर्स मौके पर गया था और समझाकर वापस आ गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाईकीजाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here