भाई को भाई से डर, भाई ने भाई, भतीजे और भतीजी के खिलाफ दी पुलिस तहरीर

0
409

बाजपुर के भौना इस्लामनगर निवासी व्यक्ति ने अपने भाई और उसके परिजनों के खिलाफ कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जिसमें पीड़ित ने अपने भाई और उसके परिजनों से उसे व उसके परिवार को जान का खतरा होना बताया है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि बाजपुर के भौना इस्लामनगर निवासी खेमपाल पुत्र पूरनलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी दादी नेमावती की मृत्यु हो गई थी। दादी की मृत्यु के बाद 2 जून को उसका भाई अपने 2 बेटे और बेटी के साथ उसके दादी के घर पर पहुंचे और घर में रखे जेवर, पैसे, जमीन के कागजात, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक सहित अन्य कई सामान अपने साथ ले गए।

खेमपाल ने बताया कि जब उसके द्वारा उसके भाई से इस विषय पर बात की गई तो उसके भाई और उसके परिजनों ने उसके साथ गाली गलौज और अभद्रता शुरू कर दी। साथ ही पुनः इस बात को कहने पर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी। इस दौरान पीड़ित ने अपने भाई और उसके परिजनों से अपनी व अपने परिवार की जान को खतरा बताया है और पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वही बाजपुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here