भाई ने बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, बहन के प्रेम विवाह से नाराज था भाई

0
162

जिस बहन ने भाई की कलाई पर राखी बंधकर अपनी रक्षा करने का वचन लिया था, लेकिन बहन द्वारा किए गए प्रेम विवाह से नाराज भाई ने ही बहन की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम जगतपुरा की राज कॉलोनी निवासी सोनम ने 1 वर्ष पूर्व ग्राम महुआडाली निवासी पवन से प्रेम विवाह किया था। सोनम के प्रेम विवाह से उसका भाई राजीव बेहद नाराज था। इसी के चलते मंगलवार को शौच के लिए खेत में गई सोनम पर उसके भाई राजीव ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर सोनम का पति पवन भी मौके पर पहुंच गया। जहां राजीव ने पवन को भी मारने का प्रयास किया लेकिन पवन ने बमुश्किल अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह, कोतवाल नरेश चौहान भारी संख्या में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी, वहीं सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

वही काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही गांव में हुई घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here