भाजपा नेता का युवक को जूते से पीटने का वीडियो वायरल।
सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के करीबी समर्थक का जूते से युवक की पिटाई करने का वीडियो हुआ वायरल।
सदर विधायक के करीबी ने बर्थडे पार्टी में जग व जूते से की जमकर पिटाई।
रेस्टोरेंट से लेकर सीढ़ियों के पास तक जमकर जूतम पैजार।
बर्थडे पार्टी के दौरान सदर विधायक के करीबी व बीजेपी आईटी सेल प्रभरी अभिषेक वैश्य व विधायक के करीबी मिथुन गुप्ता की गुंडई का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
दौड़ा-दौड़ा कर युवक को होटल में सबके सामने जग और जूते से की गई जमकर पिटाई।
बर्थडे पार्टी में साथियों ने किसी तरह किया बीच-बचाव।
शहर के होटल सिद्धार्थ में बर्थडे पार्टी के दौरान पिटाई का बताया जा रहा है वीडियो।
विधायक के करीबी के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित बृजेन्द्र ने लगाई न्याय की गुहार।
प्रत्पगढ़ की नगर कोतवाली इलाके की है घटना।