
उत्तराखंड में उधमसिंहनगर जिले के इस शहर में एक बहुत ही ज्यादा शर्मनाक मामला सामने आया है। अपनी भाभी पर कई दिनों से गंदी नजर रखने वाले देवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आरोप है कि देवर में भाभी को घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप किया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। भाभी के साथ रेप के मामले में कोर्ट के आदेश पर देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जसपुर की एक महिला ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पति साऊदी अरब में नौकरी करते हैं। 12 जून को वह घर में अकेली थी। आरोप है कि उसका देवर कमरे में घुस आया उसकी गर्दन पर चाकू रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप है कि देवर ने इसके बाद वीडियो भी बनाई। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।