‘भारत को तोड़ना चाहती हैं कनाडाई एजेंसियां’, निज्जर की हत्या पर निहंग बाबा बोले

0
77

एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे पंजाब बुड्डादल निहंग प्रमुख हरजीत ने कनाडा में हुए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई एजेंसियों के उपर हमला बोलते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कनाडा में हुई निज्जर की हत्या को लेकर निहंग बाबा हरजीत सिंह ने कहा कि कनाडाई एजेंसियां भारत को तोड़ना चाहती हैं। यही नहीं भारत के भीतर कई देश अलगाव फैलाने की साजिश रच रहे हैं।

यही वजह है कि भारत के ऊपर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तमाम देश खालिस्तानियों का सपोर्ट करते हैं ताकि भारत कमजोर हो सकें। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए निहंग बाबा हरजीत सिंह ने कहा कि जो कांग्रेस पूरे देश में मंदिरों और गुरुद्वारों को तोड़ने में जुटी हुई थी, आज वह जोड़ने की बात कैसे कर सकती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नाम लेना भी पाप की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि महाराजगंज बवाल में जो अत्याचार हुआ, उसे हम नहीं सहेंगे। हम अत्याचार नहीं करते। यदि दुबारा किसी ने ऐसा अत्याचार किया तो सिर लेने से नहीं हिचकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here