अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद व महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ अदर्श कन्या इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। इस शिविर का समापन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन होगा।
बता दे कि बाजपुर के अदर्श कन्या इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर महिला पतंजलि योग समिति की ज़िला प्रभारी श्रीमती कमला रिखाड़ी, तहसील प्रभारी चंचल चौधरी, समाजसेविका गीता खत्री, आदर्श कन्या इण्टर के अध्यक्ष नरेंद्र खत्री, भारत विकास परिषद के संरक्षक कुलदीप चौधरी, अध्यक्ष मनोज जैन, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
काशीपुर से आए महिला पतंजलि योग समिति के सदस्यों द्वारा योग कर अनेकों असाध्य बीमारियों को दूर करने के सुझाव आमजन को दिए और अनेकों योग अभ्यास सिखाए। माहिला पतंजलि योग समिति की ज़िला प्रभारी श्रीमती कमला रिखाड़ी ने प्राणायाम और ध्यान के महत्व को समझाया। समिति द्वारा प्रशिक्षित किये छोटे बच्चों ने भी अपने योगभ्यास मंच पर प्रदर्शित किये जिससे योग साधकों में व साथ आए परिवार जनों में योग करने की प्रेरणा जागृत हुई। योग दंपति कुलदीप चौधरी व चंचल चौधरी द्वारा निशुल्क योग कक्षा में प्रशिक्षित योग साधकों द्वारा आमजन को अनेको योग अभ्यास कराये गये। छोटे-छोटे बच्चों के कठिन योग अभ्यास को देख सभी चकित थे।
योग शिविर में डा सुरेंद्र जैन, सीमा कंबोज, कुसुम शर्मा, रमा पंत, आशा मौर्या, प्रीति वर्मा, सती रावत, पूनम सिंह, हँसी कांडपाल, अशोक मित्तल, गुरमीत निज्जर, ईश्वर गुप्ता, इन्दरपाल राणा, पवन गोयल, संजय गोयल, संजय मित्तल, गोपाल पाली, देवेंद्र रावत, संजीव चावला सहित लगभग 125 साधक-साधिकाओं ने प्रतिभाग किया।