मोहल्ला सुभाषनगर निवासी संतोष गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर पांच लोगों पर साठगांठ कर भूमि की रजिस्ट्री कराकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि बाजपुर कोतवाली में पीड़िता ने तहरीर के माध्यम से बताया कि उसके पति भगवान गुप्ता की मृत्यु वर्ष 2014 में हो चुकी है। उसके पति की मृत्यु के बाद भूमि उसके और उसके बेटे मोहित के नाम विरासतन में दर्ज हुई। उक्त भूमि पर उसका और उसके पुत्र का कब्जा है। उसकी भूमि के पास ही खसरा नंबर 375 अ है, जो जोगेंद्र सिंह के नाम था। इसमें से अधिकतर भूमि विक्रय हो चुकी है। जोगेंद्र सिंह की भी मृत्यु हो चुकी है।
जोगेंद्र की मृत्यु के बाद उसके बेटे लालजीत सिंह, हरदेव सिंह, निवासी गंगापुर के नाम आई है। कुछ लोगों ने मिलीभगत कर षड़यंत्र के तहत भूमि का खसरा नंबर 3753 लिखकर चौहदिया उसके और उसके बेटे मोहित की भूमि के दो बैनामे कुवंरजीत सिंह के नाम करा दिए है, जो गलत है।
इस दौरान बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर लालजीत सिंह, हरदेव सिंह, कुवंरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, हरदेव संधू के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।