चार नाबालिक बच्चे संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए। परिजनों द्वारा बच्चों की काफी खोजबीन की गई लेकिन बच्चों का पता नहीं चला। वही बच्चों के परिजन व्यापार मंडल के महामंत्री ललित कोछड़ वायटी के साथ कोतवाली पहुंचे। जहां परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बच्चों की बरामदगी की मांग की है।
बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 12 निवासी राजेंद्र का 13 वर्षीय पुत्र आकाश, बाबू का 12 वर्षीय पुत्र सोहम, राजू गिल का 13 वर्षीय पुत्र लवप्रीत सिंह और प्रीतम सिंह का 15 वर्षीय पुत्र ध्रुव रविवार देर शाम से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए। परिजनों द्वारा बच्चों की काफी खोजबीन की गई लेकिन बच्चों का पता नहीं चला। इसी के चलते सोमवार को बच्चों के परिजन व्यापार मंडल के महामंत्री ललित कोछड़ वाइटी के साथ कोतवाली पहुंचे। जहां बच्चों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बच्चों की बरामदगी की मांग की है।
इस दौरान ललित कोछड़ वाइटी ने कहा कि बच्चों के लापता होने से परिजनों का बुरा हाल हो रहा है। साथ ही उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द बच्चों की बरामदगी की मांग की है। वही पुलिस के सामने से बच्चों के परिजन रोने लगे तो कोतवाली के एएसआई सुनील कुमार ने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है जल्द ही बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।