भोली-भाली लड़कियों को खरीदने और बेचने के धंधे का खुलासा हुआ है। इस धंधे का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है। कानपुर के नौबस्ता की 16 वर्षीय किशोरी को राजस्थान ले जाकर बेचने वाला सौरभ मिश्र सिर्फ किशोरी को ही नहीं बल्कि आधा दर्जन अन्य लड़कियों को भी अपना शिकार बना चुका है। जांच में सामने आया है कि सौरभ लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाली गायत्री के एजेंट के रूप में काम करता है। गायत्री का उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में नेटवर्क फैला है। उसके एजेंट गरीब मां-बाप को रुपये का लालच देकर लड़कियां ले जाकर गायत्री को सौंप देते हैं।
अधिकतर एजेंट भोली भाली लड़कियों को झूठे प्रेमजाल में फंसाकर राजस्थान ले जाकर बेच देते हैं। पता चला कि गायत्री पर जयपुर में जालसाजी, अमानत में खयानत आदि के छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस किशोरी को बेचने वाले सौरभ, खरीदने वाले नारथम व गायत्री का साथ देने वाली एक महिला की तलाश कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार किशोरी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।
जब होश आया तो मैं बिक चुकी थी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को वह मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने पहुंची तो बेहद सहमी थी। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के मुताबिक, बयानों के अवलोकन के अनुसार किशोरी ने बताया कि इलाके के सौरभ का घर आना-जाना था। मैं उसे चाचा कहती थी। 29 मार्च को मैं उसके घर गई थी। वहां दो महिलाएं सुमन और पलक मिलीं। साथ में बाजार चलने को कहा। कार में बिठाया। महिलाएं बोलीं चलो कुछ खाते हैं। ढाबे में पनीर की सब्जी-रोटी खाई। फिर जब होश आया तो मैं राजस्थान के जयपुर में थी। मेरे सामने गायत्री बैठी थी। सौरभ जा चुका था। गायत्री ने कहा सौरभ बेचकर चला गया है। हम तुम्हारी शादी कराने के लिए लाए हैं।
नारथम ने वहशीपन की हदें पार कीं
पीड़िता ने बताया कि गायत्री ने मेरी शादी जबरदस्ती नारथम से करा दी। नारथम मुझे सीकर ले गया। वहां पर उसने वहशीपन की सभी हदें पार कर दीं। इस पर मैंने नारथम से कहा कि मुझे छोड़ दो नहीं तो मैं फांसी लगाकर जान दे दूंगी। इस पर वह मुझे गायत्री के पास छोड़ गया। तब गायत्री ने मुझे डांटते हुए कहा कि तुझे 1.30 लाख रुपये में सौरभ ने बेचा है। जैसा कहा जाए वैसा कर।
गायत्री ने इसके बाद अपने साथी हनुमान से मुझे एक कमरे में बंद करवा दिया। वहां एक साल से बंधक सलमा मिली। बीते सात अप्रैल को गायत्री से महेंद्र नाम का एक युवक मिलने आया। गायत्री ने मेरी कीमत 2.50 लाख लगाई। तब सलमा ने चुपके से निकल जाने की सलाह दी। भागने पर हनुमान और महेंद्र ने पकड़ लिया। सलमा पत्थर लेकर दौड़ी। दोनों पीछे हटे तो मैं भागकर आश्रम में छिप गई। जहां एक बाबा ने न केवल रक्षा की बल्कि घर पर बात भी करवाई।
क्या बोली पुलिस
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने कहा कि सौरभ सिर्फ किशोरी ही नहीं कई अन्य लड़कियों को भी शिकार बना चुका है। लड़कियों की जानकारी की जा रही है। आरोपितों की तलाश में एक टीम राजस्थान भेजी गई है। लड़की के मजिस्ट्रेट के सामने बयान हो चुके हैं।