मजार टूटी तो दी मंदिर तोड़ने की धमकी, पहलगाम पर भी किया आपत्तिजनक पोस्ट

0
589

देहरादून के सरकारी अस्पताल के पास बनी अवैध मजार को तोड़ा जाना एक शख्स को पसंद नहीं आया। साहिल खान नामक इस व्यक्ति ने मजार तोड़े जाने के विरोध में मंदिर तोड़ने की धमकी दे डाली। यही नहीं,उसने पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में भी आपत्तिजनक पोस्ट की थी। अब पुलिस ने उसे तलाशकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को चेतावनी दी कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

देहरादून के सरकारी दून अस्पताल स्थित अवैध मजार को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने तथा पहलगाम आतंकी घटना पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि मजार तोड़े जाने के बाद साहिल खान नाम के युवक ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में धर्मपुर चौक पर स्थित मंदिर तोड़ने की धमकी दी और पहलगाम घटना को लेकर कथित आपत्तिजनक सामग्री डालकर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने तथा समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया । देहरादून के नेहरू कॉलोनी का रहने वाला खान ऑटो चलाने का काम करता है। गौरतलब है कि सरकारी दून अस्पताल के परिसर में अवैध रूप से बनी दशकों पुरानी मजार को शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया था। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है ।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार सभी सोशल मीडिया मंचों पर नजर रखी जा रही है और इस प्रकार के वीडियो प्रसारित करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इस प्रकार की पोस्ट से सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना अपेक्षित है और ऐसी पोस्ट डालने वालों या प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here