मम्मी के साथ मंदिर पूजा करने के लिए जा रही नाबालिग को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घायल को उपचार के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां नाबालिक का उपचार चल रहा है, वहीं पुलिस डंपर की तलाश कर रही है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम महेशपुरा निवासी खुशी कश्यप अपनी माता रीना के साथ मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। मंदिर जाते समय सड़क पार कर रही खुशी को सुल्तानपुर पट्टी की ओर से तेज गति से आ रहे एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां लोगों ने घायल को उपचार के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मार्ग दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से डंपर की तलाश कर रही है।
इस दौरान दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश चंद बेलवाल ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से डंपर की तलाश की जा रही है और जल्द ही डंपर को कब्जे में ले लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी