गर्जना न्यूज : करवाचौथ के व्रत को लेकर बाजार में भीड़ देखने को मिली। बाजारों में खरीदारी करने को भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। करवाचौथ से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को महिलाओं ने मेंहदी लगाई। मेंहदी के नए-नए डिजाइन लगवाने को महिलाएं काफी उत्साहित दिखाईं दीं।
यह भी पढ़े: https://garjana.in/दुर्घटना/कार-की-टक्कर-से-नहीं-रहे-नर/
उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की, हरिद्वार, विकासनगर, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा आदिश शहरों में मेहंदी लगाकर सुहागिनें करवाचौथ पर सजने संवरने को उत्सुक दिखीं। पति की दीर्घायु और रक्षा के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत आज सूर्योदय होने से पहले सरगी ग्रहण कर सुहागिनें शुरू करेंगी।
कई शहरों में करवाचौथ पर्व को लेकर महिला ज्यादा मेहंदी लगाने वालों की दुकान पर जुट रही हैं। क्रमवार तरीके से महिलाओं की हाथों पर सुबह से लेकर शाम तक मेहंदी लगाई जा रही है। कपड़ो और गहनों की दुकानों पर भी खरीदार पहुंच रहे हैं।
सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र को हाथों में रचाई मेहंदी
व्रत सामग्री की खरीदारी को मंगलवार को बाजार में देर रात चहल- पहल रही। सुहागिनों ने हाथों में मेहंदी रचाई और ब्यूटी पार्लर में भी खासी भीड़ रही। मंगलवार को करवाचौथ पूजा की खरीदारी के लिए बाजार गुलजार रहा। महिलाओं ने मेहंदी, टैटू से लेकर आभूषणों की खरीदारी की।
डिजाइनर साड़ियों के साथ ही जरीदार, गोटा लगी साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद रही। करवाचौथ के लिए हाथों में मेहंदी लगाने को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित रहती है। कॉलेज रोड पर सुबह से मेहंदी लगाने के लिए युवतियों ने अपने स्टॉल लगा दिए थे। ब्यूटी पार्लर सुमन भारद्वाज ने बताया कि मेहंदी के बगैर श्रृंगार अधूरा रहता है।
इसके अलावा सुहागिनों ने फेसियल, मैनीक्योर, पैडीक्योर, हेयर ट्रीटमेंट, आइब्रो शेपिंग, वैक्सिंग, हेयर कलरिंग, स्पा ट्रीटमेंट भी रकाया। उधर, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि करवाचौथ पर बाजार गुलजार होने लगा है। जिससे दीपावली पर भी बाजार बेहतर रहने की उम्मीद है।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहली पसंद
पारंपरिक आभूषणों की तुलना में महिलाएं आटिफिशियल की ओर अधिक आकर्षित हो रही हैं। इनमें हाइ गोल्ड, ब्राइडल कुंदन, पूल की ज्वेलरी, स्टोन ज्वेलरी, कलर ज्वेलरी की खासी मांग रही। महिलाओं के मुताबिक सोने-चांदी के चढ़ते भावों की फिक्र से अच्छा बजट के मुताबिक आर्टीफिशियल आभूषण बेहतर विकल्प है।
करवाचौथ को लेकर बाजार गुलजार
उत्तरकाशी में नवरात्र के बाद करवाचौथ त्योहार के लिए नगर के बाजार सज गए हैं। मंगलवार को पर्व के चलते बाजार में खरीदारों की खासी भीड़ रही। ऐसे में व्यापारियों ने भी अच्छा कारोबार किया। नगर के मुख्य बाजार, हनुमान चौक, विश्वनाथ चौक में दुकानें करवाचौथ की सामग्री से सजे रहे। बाजार में नई डिजाइन की चूड़ियां, हार और अन्य सामग्री महिलाओं को आकर्षित कर रही हैं।
व्यापारियों ने अच्छी बिक्री की उम्मीद में करवाचौथ को लेकर विशेष सामग्री मंगाई है। जिनको खरीदने के लिए महिलाएं करवाचौथ से पहले बाजार में टूट पड़ीं। करवाचौथ को लेकर नगर के ब्यूटी पार्लर पूरी तरह से बुक दिखे। पार्लर संचालकों के मुताबिक महिलाएं एडवांस बुकिंग करा रही हैं, ताकि करवाचौथ के दिन उन्हें सजने-संवरने के लिए पार्लर में इंतजार न करना पड़े।
करवा चौथ पर सजे बाजार, महिलाओं की उमड़ी भीड़
करवा चौथ पर रड़की शहर के बाजारों में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। बाजार के कई हिस्सों में आवागमन में इस बीच लोग जाम से जूझे। सौंदर्य प्रोडक्ट, ज्वेलरी, कपड़े और श्रृंगार की दुकानों में दिनभर चहल-पहल रही। पति की दीर्घायु आयु के लिए विवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं।
करवा चौथ की पूर्व संध्या पर सोमवार को शहर के बाजार महिलाओं से गुलजार दिखे। सुबह से ही महिलाएं करवा चौथ की तैयारी को लेकर बाजारों का रुख करने लगी। नगर निगम पुल पास, सिविल लाइन्स, नया पुल, बीटीगंज, आजाद नगर और रामनगर आदि जगहों पर इस बीच लोगों को जाम का जाम भी झेलना पड़ा। भीड़ के बीच महिलाएं खरीदारी करती नजर आई।
सिल्क साड़ी और ब्राइडल लहंगे की रही धूम
करवा चौथ पर खुद को आम दिनों के मुकाबले आकर्षित दिखाने को लेकर महिलाएं सदियों से करवा चौथ के दिन श्रृंगार करती है। मेन बाजार और अन्य जगहों पर रेडीमेड दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। साथ ही कई महिला टेलरों की दुकानों पर अपने कपड़े लेने पहुंची।
मेन बाजार के रेडीमेड कपड़े के कारोबारी जतिन गेरा ने बताया कि सिल्क साड़ी, ब्राइडल लहंगा, बनारसी और हैंडमेड कढ़ाई के कपड़े महिलाओं ने खरीदे। एक हजार से लेकर बीस हजार तक के कपड़े करवा चौथ पर महिलाओं ने अपने बजट के हिसाब से खरीदे।
200 से 800 तक मिली करवा पूजन की थाली
बदलते दौर में त्योहारों में भी कई चीजे नया रूप ले रही है। बीटीगंज मिट्टी के बर्तन के लिए मशहूर है। यहां दिए और अन्य सामान सालों से बिकने आ रहे हैं। सिविल लाइन्स के कारोबारी अनूप ने बताया कि अब कई सालों से बाजार में रेडीमेड करवा पूजन की थाली आने लगी है। इनकी कीमत 200 से लेकर 800 रुपये के बीच है। इसमें छन्नी, दिया वह अन्य करवा पूजन आरती का सामान शामिल है।
महिलाओं की खरीदारी से बाजार पर उछाल
करवा चौथ पर शहर के बाजार महिलाओं की खरीदारी से गुलजार रहे। महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। ब्यूटी प्रोडक्ट, पार्लर, कपड़े और मिट्टी के दिए के अलावा महिलाओं से जुड़ी चीजों की जमकर खरीदारी हुई। दीपावली जैसे बड़े पूर्व से पहले करवा चौथ के कारोबार से बाजार में भी उछाल आया है।
करवाचौथ की खरीदारी को उमड़ी महिलाएं
करवाचौथ को लेकर तीर्थनगरी ऋषिकेश का बाजार महिलाओं के लिए सज गया है। खरीदारी के लिए महिलाओं की अत्याधिक भीड़ उमड़ने से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं । त्रिवेणीघाट, क्षेत्र रोड और मुखर्जी मार्ग पर खरीदारी के लिए महिलाओं के हुजूम में लोगों को वाहन तो दूर, पैदल चलने तक जगह ठीक से नहीं मिल पा रही है।
शहर में करवाचौथ पर्व को लेकर महिला ज्यादा मेहंदी लगाने वालों की दुकान पर जुट रही हैं। क्रमवार तरीके से महिलाओं की हाथों पर सुबह से लेकर शाम तक मेहंदी लगाई जा रही है। कपड़ो और गहनों की दुकानों पर भी खरीदार पहुंच रहे हैं। सड़कों पर भीड़भाड़ से वाहनों को आवागमन में दिक्कतें पेश आ रही हैं।
ऑनलाइन खरीदारी का क्रेज भी लोग में तेजी बढ़ा है, जिसके चलते कई महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग कर रही हैं, जिससे गलियों में लगातार अलग-अलग कंपनियों के डिलवरी बॉय की आवाजाही भी दिख रही है। घाट रोड व्यापार सभा अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि इस साल खरीदारी भारी तादाद में पहुंच रहे हैं, जिससे नगर क्षेत्र में व्यापार भी बढ़ रहा है। उन्होंने करवाचौथ के बाद दीपवाली व इससे पहले के त्यौहार भी खरीदारी की इस तरह की भीड़ दिखने की बात कही है।