महिलाओं-बेटियों के खिलाफ गाए अश्लील गाने, सिंगर पवन सेमवाल के खिलाफ दर्ज हुआ केस

0
80

राज्य महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अभद्र गीत सोशल मीडिया पर चलाने के आरोप में लोक गायक पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पवन को रविवार सुबह हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद नोटिस देकर रिहा कर दिया। उन्हें अब 29 जुलाई को दोबारा थाने बुलाया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में मंजू निवासी चंद्र विहार, पटेलनगर ने शिकायत दी। इसमें बताया गया कि बीते 14 जुलाई को यूट्यूब चैनल भुवनेश्वरी प्रोडक्शन पर पवन सेमवाल ने महिलाओं के प्रति अपमानजनक गीत प्रसारित किया। इसे फेसबुक पर भी शेयर किया। आरोप है कि गीत में उत्तराखंड की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां हैं। बाद में इस गीत को हटा दिया गया था लेकिन शनिवार को इसे दोबारा प्रसारित कर दिया गया। इस पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिलाओं के अपमान और समाज में डर पैदा करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर दिया। रविवार सुबह पवन को पटेलनगर थाने लाकर पूछताछ की गई। बाद में उक्त गीत न चलाने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

उधर, पवन का आरोप है कि उनके खिलाफ, सरकार के इशारे पर कार्रवाई की गई। इस बीच, इस मामले को लेकर रविवार को दिनभर विभिन्न संगठनों के लोग पटेलनगर थाने में पहुंचे। इनमें से कई ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। ऐसा न होने पर थाने के बाहर जल्द धरना शुरू करने की चेतावनी दी। कुछ लोग पवन के समर्थन में भी पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मुकदमा खत्म करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here