महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या से चिकित्सकों में आक्रोश, काले फीते बांधकर किया कार्य

0
79

कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या से आक्रोशित चिकित्सकों ने काले फीते बांधकर विरोध जताते हुए कार्य किया। इस दौरान चिकित्सको ने आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

बता दें कि कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में हुई महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या के बाद देशभर के चिकित्सकों में आक्रोश बना हुआ है। इसी के चलते चिकित्साक संगठन के आह्वान पर बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने काले फीते बांधकर विरोध जताते हुए ओपीडी कार्य किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सीएमएस डॉ पी डी गुप्ता ने कहा कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ जो घटना घटित हुई है वह बहुत निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक को न्याय और आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्साक संगठन के पदाधिकारी के आह्वान पर जो भी रणनीति आगे बनाई जाएगी, उसके तहत सभी चिकित्सक एकजुट दिखाई देंगे। इस दौरान डॉ विनय यादव, डॉ रशीदा, डॉ तैय्यब, डॉ नवीन, डॉ एकता तिवारी, डॉ साहू, डॉ महक आलम सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here