महिला ने प्रेमी को बुलवाकर पति को लाठी से पिटवाया, शादी के 9 साल बाद बदला पत्नी का मिजाज

0
376

एक महिला अपने प्रेमी को बुलाकर पति की पिटाई करवा दी। घायल पति थाने पर पहुंच गया। आरोप है कि पहले तो पुलिस ने डांटकर भगा दिया। लेकिन जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घायल पति का उपचार कराया गया। शादी के नौ साल बाद इस दंपती के जीवन में आए भूचाल से गांव में हर कोई हैरान है।

यूपी के जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी इंद्रजीत की शादी नौ साल पहले खुटहन क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद दोनों को तीन बच्चे हुए। सब कुछ सामान्य चल रहा था। इस बीच उसी गांव के रहने वाले लक्ष्मीशंकर का इंद्रजीत के घर आना-जाना बढ़ गया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगा। इंद्रजीत के अनुसार वह कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह झगड़ने लगती। शुक्रवार शाम पत्नी ने प्रेमी को फोन कर घर के पास बुला लिया। इंद्रजीत घर से बाहर किसी काम से जा रहा था। पत्नी और उसके प्रेमी को एकसाथ देख गुस्सा गया। वह कुछ कहता इसके पहले ही लक्ष्मीशंकर ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। अचानक हमले में इंद्रजीत लहूलुहान हो गया।

घटना के बाद हमलावर फरार हो गया। गांव के कुछ लोगों ने इंद्रजीत की प्राथमिक इलाज के बाद उसे थाने ले गए ताकि रिपोर्ट दर्ज करा सके। इस बारे में थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर चर्चा में है मामला

पत्नी द्वारा प्रेमी से पति की पिटाई कराए जाने का मामला सोशल मीडिया में चर्चा में है। लोग इसे लेकर अपने-अपने ढंग से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को हमलावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लोग शादी के नौ साल बाद दंपती के बीच मचे बवाल से हैरान हैं। वे इस दंपती के तीन बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here