महिला पर खौलती चाय फेंकने के आरोप में पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। 14 अगस्त को मो. जाहिद पुत्र मो. इस्माइल निवासी ग्राम गिरधरपुर देवरनियां बरेली ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि बारह वर्ष पूर्व उसकी बहन गुलफ्सां की शादी मुमताज पुत्र मुस्ताक निवासी सरकारी स्कूल के निकट सिरौलीकलां थाना पुलभट्टा के साथ हुई थी।
आरोप है कि दहेज की खातिर गुलफ्सां का पति मुमताज, सास अन्नो, ससुर मुस्ताक और देवर भूरा उसे प्रताड़ित करते थे। 13 अगस्त को आरोपियों ने खौलती हुई चाय गुलफ्सां के ऊपर फेंक दी और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।








