उधम सिंह नगर में पहली महिला महापंचायत का आयोजन किया गया। जहां महिलाओं ने नशे के खिलाफ महापंचायत कर अपनी आवाज को बुलंद किया, वही महापंचायत में बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने नशा कारोबारी पर सख्त कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम महेशपुर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है, जहां जहरीली शराब पीकर कई लोग मौत की नींद सो चुके हैं। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों द्वारा कई बार अधिकारियों से कार्यवाही की मांग भी की गई, लेकिन समस्या को कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाने पर लोगों ने आक्रोशित होकर ग्राम महेशपुरा स्थित बड़ा शिव मंदिर में महिला महा पंचायत का कार्यक्रम आयोजित किया। जहां दर्जनों महिलाओं पुरुषों ने भाग लिया।
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने लोगों की समस्याओं को सुना और पुलिस की कार्यवाही में लोगों से सहयोग करने की बात कही। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई घर बर्बाद हो चुके हैं।
वहीं बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है। ऐसे में पुलिस को लोगों के सहयोग की बेहद जरूरत है। इस दौरान उन्होंने लोगों को पुलिस का सहयोग करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि नशा कारोबारी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।