एक युवक ने महिला से फेसबुक से दोस्ती की और उसे झांसे में लेकर चाय पर आमंत्रित किया। घर पहुंचे शातिर ने मौका पाकर महिला के मोबाइल से 80 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
मुखानी पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता कहा कि धर्मेंद्र जोशी नाम के व्यक्ति से फेसबुक दोस्ती हुई। उसने खुद को उसका रिश्तेदार बताया। उसकी बात पर भरोसा कर 15 जनवरी को सुबह साढ़े 6 बजे उसे घर चाय पर बुला लिया।
इस बीच धर्मेंद्र ने खाते से अपने खाते में 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए और फरार हो गया। जब इसका पता चला तो साइबर पुलिस के टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना दी। पुलिस ने खाते से पैसा निकालने से पहले ही आरोपी का खाता फ्रीज करा दिया।
महिला का कहना है कि अब आरोपी उसे धमका रहा है। कह रहा है कि अगर मेरा ब्लॉक खाता नहीं खुलवाया तो पुलिस को जाकर यह बताएगा कि महिला उसे धमका और ब्लैकमेल कर रही है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।