माँ ने बेटी से दूर किया उसका नवजात बच्चा, अब बहन ने माँ के खिलाफ उठाया यह कदम, जाने पूरा मामला..

0
93

एक महिला ने अपनी बहन के नवजात बच्चे को अपनी मां समेत चार लोगों पर गायब करने का आरोप लगाते हुए बाजपुर सीओ विभव सैनी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वही सीओ ने मामले की जांच कर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम महोली जंगल निवासी संजना पुत्री कश्मीर सिंह ने बाजपुर सीओ विभव सैनी को तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पूर्व उसकी गर्भवती बहन आरती पत्नी करन सिंह निवासी राजस्थान अपने मायके में आई थी। महिला ने बताया कि दो माह पूर्व उसकी माता ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर बाजपुर के दोराहा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आरती की डिलीवरी कराई।

जहां डिलीवरी के दौरान आरती को बच्चा हुआ। जिसके बाद आरती की मौसी और माता ने नवजात बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने की बात कहते हुए किसी अन्य अस्पताल में भर्ती करने की बात कही। जिसके बाद से नवजात बच्चा गायब है। इस दौरान उन्होंने आरती की माता, मौसी सहित चार लोगों पर बच्चों को गायब करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने सीओ विभव सैनी से बच्चों की बरामदगी की मांग की है।

वही सीओ विभव सैनी ने बताया कि एक नवजात बच्चे को गायब करने का मामला सामने आया है। जिसमें जांच की जाएगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here