मां को किया फोन कहा कि मां मै मर रही हूं और लगा ली फांसी, नवविवाहिता ने मायके में वीडियो बनाकर की आत्महत्या

0
692

ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक नव विवाहिता ने मायके में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले महिला ने वीडियो भी बनाया है, जिसमें वह अपनी मां, बहन और भाई को निर्दोष बता रही है और मरने का कारण अपने ससुरालियों को बता रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के थाना कुरारा के पतारा गांव निवासी मृतका की मां रमाकांती ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपनी बीमार बड़ी बेटी दीपमाला को दिखाने के लिए जिला अस्पताल गई थी। तभी घर में अकेला पाकर 27 वर्षीय छोटी बेटी आरती पत्नी अभिषेक उर्फ राहुल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदा लगाने से पहले आरती ने तीन वीडियो बनाए, जिसमें एक वीडियो में वह बैठी है और दो अन्य वीडियो में वह फंदे पर लटककर कह रही है कि मेरी मां बहन अस्पताल गई हैं वह निर्दोष हैं। उन्हें मेरे मरने के बाद न फंसाया जाए। उन्होंने मेरे लिए अच्छा किया है। उन्हें मैं कोई कष्ट नहीं देना चाहती हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरा पति, सास, ननद, बहनोई, पिता, भाई व भाभी हैं। वही घर पर पहुंची मां ने अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि संबंधित थाने को इस संबंध में सूचना दी गई है। ताकि शव का पोस्टमार्टम हो सके।

मां से कहा मै मर रही हूं इतना कहने के बाद महिला फंदे पर झूली

जिला अस्पताल आई मृतका की मां ने बताया कि उसने अपनी बेटी की कानपुर देहात के मोहम्मदपुर निवासी अभिषेक उर्फ राहुल के साथ बीते 5 फरवरी 2024 को शादी की थी। शादी के बाद से लगातार उसका पति प्रताड़ित करने लगा। बीते एक माह पूर्व वह अपनी बेटी को लेकर मायके ले आई थी। आए दिन उसका पति फोन करके दहेज की मांग करता था और प्रताड़ित करता था। जिसको लेकर वह परेशान रहती थी। सोमवार को जब वह घर में नहीं थी तभी उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मरने से पहले मां को किया फोन और फिर दे दी जान

मरने से पहले महिला ने अपनी मां को फोन किया। महिला को रोने की आवाज सुनकर मां ने उसे समझाया लेकिन जब तक मां और उसकी बहन घर पहुंची तब तक उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। इस घटना से मृतका के स्वजन बेहाल हैं।

रिपोर्ट : शिवम् द्विवेदी, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here