मां संग उत्तराखंड पंचायत चुनाव में CM धामी ने डाला वोट, मतदाताओं को खास मैसेज

0
69

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह अपनी मां विमला देवी के साथ खटीमा विधानसभा क्षेत्र के नगरा तराई मतदान केंद्र पहुंचकर पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की। कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 ब्लॉकों की करीब 1500 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। ऊधमसिंह नगर जिले के चार ब्लॉकों-गदरपुर, बाजपुर, सितारगंज और किच्छा में 246 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यहां कुल 4.86 लाख मतदाता 115 जिला पंचायत सदस्य सहित 1,746 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

वोटर्स में खास उत्साह

मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा गया। जहां मैदानी इलाकों में तेज धूप रही, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा बना रहा। बारिश न होने से मतदान में किसी तरह की बाधा नहीं आई। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों की तैनाती के साथ पुलिस व होमगार्ड बल की मौजूदगी रही।

मतदान करें, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं: धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में हर मतदाता की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत, मतदाताओं की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के माध्यम से ही गांवों तक विकास योजनाएं पहुंचती हैं, इसलिए यह आवश्यक है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करें। मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से विशेष आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचे और राज्य के भविष्य निर्माण में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए मतदान करना केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here