कार सवार माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों ने सामने से जा रही कार को टक्कर मार दी, वही कार सवार युवक द्वारा विरोध करने पर माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसकी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बन्नाखेड़ा चौकी में पहुंचकर माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस से कार्यवाही की मांग की। वही पुलिस ने पीड़ित को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बता दें कि बाजपुर के फौजी कॉलोनी निवासी अमित कुमार पुत्र पवन सिंह ने बन्नाखेड़ा चौकी में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सुबह अपने दोस्त हरदीप सिंह पुत्र राम अवतार के साथ कार में सवार होकर बरहेनी से घर वापस आ रहा था कि बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र स्थित नैनीताल स्टोन क्रेशर के समीप पीछे से आ रही एक कार ने अमित की कार को टक्कर मार दी।
अमित ने बताया कि जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो कार में सवार माइनिंग कंपनी के करीब आठ कर्मचारियों ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसे गंभीर चोट आई है। वही पीड़ित ने यह भी बताया कि दबंग माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों ने उसकी कार और मोबाइल फोन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि एक मोबाइल फोन छीन लिया।
वही माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक युवक के साथ हुई मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह किंदा के नेतृत्व में बन्नाखेड़ा चौकी में एकत्र हो गए। जहां आक्रोशित लोगों ने पुलिस से पीड़ित की तहरीर पर जल्द मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान लोगों ने बन्नाखेड़ा चौकी के बाहर जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान कुलविंदर सिंह ने कहा कि माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों की लगातार दबंगई सामने आ रही है और यह लोग उत्तराखंड सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। जिस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मामले का संज्ञान लेने की मांग की है।
वही बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता अनंत जैन, मनोज जोशी, विशाल शाह, सोनू मंड, सर्वजीत सिंह, गोविंद, विक्रमजीत सिंह, कामरान, कौशर उस्मान सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।