कैलाश रिवर मिनरल्स कंपनी के इंचार्ज एम पवन कुमार ने बुधवार को बाजपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 18 फरवरी को रात उनकी टीम बन्नाखेड़ा क्षेत्र स्थित एक स्टोन क्रेशर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो ट्रक बिना रॉयल्टी के जा रहे थे।
वाहनों को रोकने पर वाहन चालकों ने रास्ते में रेता बजरी डालकर ट्रकों को खाली कर दिया। उसके बाद कार सहित अन्य वाहनों से कुछ लोगों ने आकर टीम के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने टीम के लोगों पर लोहे की रॉड से हमला किया। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। मारपीट में उसके साथ उसके एक और साथी को चोट आई है।
इस दौरान कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गांव रेंहटा निवासी जस्सा और तीन अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।