माइनिंग कंपनी द्वारा बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरका टोपा में चैक पोस्ट लगाए जाने की सूचना से खनन कारोबारियों में आक्रोश बना हुआ है। जिसके चलते लोग मौके पर एकत्र हुए। जहां लोगों ने माइनिंग कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चैक पोस्ट को हटाए जाने की मांग की। साथ ही चैक पोस्ट नहीं हटाए जाने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरका टोपा में माइनिंग कंपनी द्वारा चैक पोस्ट लगाया जा रहा है। माइनिंग कंपनी द्वारा चैक पोस्ट लगाए जाने की सूचना मिलने पर खनन कारोबारी मौके पर एकत्र हुए। जहां खनन कारोबारियों ने माइनिंग कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चैक पोस्ट को हटाए जाने की मांग की।
इस दौरान कामरान खान ने कहा कि चेक पोस्ट के 1 किलोमीटर के दायरे के अंदर स्कूल, अस्पताल और चीनी मिल स्थित है। ऐसे में चेक पोस्ट लगने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर पहले ही काफी दुर्घटनाएं होती रहती है, ऐसे में चेक पोस्ट के लगने से मार्ग दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि माइनिंग कंपनी द्वारा चैक पोस्ट को शुरू किया गया तो लोगों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।