माइनिग कंपनी का विरोध करने पर कुलविंदर सिंह “किंदा” समेत 36 को कारण बताओ नोटिस जारी

0
52

माइनिंग टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर परगना मजिस्ट्रेट राकेश चन्द्र तिवारी ने श्री गुरूद्वारा सिंह सभा बाजपुर के प्रधान कुलविन्दर सिंह किन्दा समेत 36 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। परगना मजिस्ट्रेट राकेश चन्द्र तिवारी ने यह कार्रवाई अपर उप निरीक्षक कोतवाली बाजपुर की चालानी रिपोर्ट व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर की रिपोर्ट के आधार पर की है।

परगना मजिस्ट्रेट राकेश चन्द्र तिवारी ने श्री गुरूद्वारा सिंह सभा बाजपुर के प्रधान स. कुलविन्दर सिंह किन्दा समेत 36 लोगों सतनाम बल, सोनू मंड, मंगत सिंह उर्फ मंगा, पप्पू यादव, हरकेश सिंह, जसपाल सिंह, जगजीत सिंह, जसपाल सिंह, परमजीत सिंह, बलराज सिंह, कमलजीत सिंह, जसविन्दर सिंह, गुरबख्श सिंह, मनजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरूमंगत सिंह, अजमेर, गुरमीत सिंह, रणजीत सिंह उर्फ जीता, सोनू नंबरदार, रामेश्वर सिंह, जसपाल सिंह, मनदीप सिंह, अमृत सिंह, गुरविंदर सिंह, विक्की मौर्य, सुभाष मौर्य, ज्ञानी यादव, गुरप्रीत सिंह, विक्की सराय, सुरेन्द्र सिंह उर्फ छोटू, इन्द्रजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, दलजीत सिंह को नोटिस धारा-130 के तहत जारी कर न्यायालय में उपस्थित होकर कारण बताने को निर्देशित किया है।

परगना मजिस्ट्रेट राकेश चन्द्र तिवारी ने यह कार्यवाही अपर उप निरीक्षक कोतवाली बाजपुर की चालानी रिपोर्ट व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर से अग्रसारित रिपोर्ट दिनाँक 25/10/2024 के आधार पर की है। जिसमें अवगत कराया गया है कि उपरोत लोगों द्वारा माईनिंग टीम के विरोध में जुलूस निकालकर ज्ञापन दिया गया तथा भविष्य में भी विरोध प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। जिन्हें अधिक से अधिक भारी धनराशि से पाबंद करने का अनुरोध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here