यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक परिवार तांत्रिक के चंगुल में फंस गया। 15 साल बेटी के इलाज के बहाने तांत्रिक और उसके चेलों ने उनसे धीरे-धीरे 11 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद किशोरी की मौत हो गई। तांत्रिक और उसके चेले 3.5 लाख रुपये और मांग रहे हैं। किशोरी की मां ने मौत का भय दिखाकर रंगदारी मांगने की धारा के तहत सदर थाने में मुकदमा लिखाया है।
किशोरी की मां मंजू देवी ने तांत्रिक मल्लू उर्फ विजय, चेला दीपक, सचिन, कल्लन सिंह व अर्जुन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि 15 वर्षीय बेटी बीमार रहती थी। वह पति के साथ बेटी को दिखाने दिल्ली जाया करती थीं। साल 2021 में ट्रेन में उन्हें दीपक नाम का युवक मिला। उनसे बातचीत करने लगा। कहने लगा कि बेटी बीमार नहीं है उस पर ऊपरी चक्कर है। उसके गुरुजी हैं, जो वह इस तरह के मरीजों का इलाज करते हैं। उन्हें पूरी तरह ठीक कर देते हैं। हर सोमवार को हरिद्वार में गंगा घाट पर पूजा करते हैं। वहां आना होगा। बेटी कैसे भी ठीक हो जाए।
यह सोचकर वे लोग साल 2021 में दिवाली के बाद हरिद्वार लेकर पहुंचे। वहां दीपक मिला। उसने अपने गुरु मल्लू से मिलाया। वह बेटी को देखकर कहने लगे सही समय पर आ गए। माता रानी बेटी पर कृपा करेंगी। पूजा के नाम पर उनसे 31 हजार रुपये लिए। कहा कि बड़ी पूजा घर आकर करेंगे। कुछ दिन बाद मल्लू अपने चेलों के साथ उनके घर आया। घर आते ही पूजा बहुत जरूरी है। माता रानी नाराज हैं। आपको दर्शन देना चाहती हैं। रोग तभी कटेगा जब पूजा होगी। 3.5 लाख रुपये का खर्चा आएगा। उन्होंने जैसे-तैसे इंतजाम करके रुपये दे दिए। मल्लू ने पूजा शुरू की। स्त्री की आवाज निकालने लगा। यह दर्शाने लगा कि जैसे उस पर माता आई हों। उन्हें भरोसा हो गया कि वह जानकार है और बेटी ठीक हो जाएगी।
किशोरी की मौत के बाद भी मांगते रहे रुपये
पूजा के बाद मल्लू ने उनसे मोबाइल देने को कहा। परिजनों ने उसे मोबाइल खरीदकर दिया। कुछ दिन बाद उसने फोन करके एक और पूजा कराने के लिए बिजनौर के ग्राम नहटौर बुलाया। वहां सुनसान जगह श्मशान के पास पूजा की। चार लाख रुपये और लिए। कहा कि बेटी को 70 प्रतिशत आराम आ गया है। इस तरह कई बार में आरोपित ने उनसे 11 लाख रुपये वसूल लिए। 9 जनवरी 2025 को बेटी की मौत हो गई। लेकिन आरोपित ढोंगी तांत्रिक अभी भी उन्हें परेशान कर रहा है। बोल कि माता रानी नाराज हैं और पूजा अधूरी रह गई है। पूरी नहीं कराई तो परिवार में कोई नहीं बचेगा। 3.5 लाख रुपये और देने होंगे। बेटी की मौत के बाद परिजनों को यकीन हो गया है कि तांत्रिक उन्हें डराकर ठग रहा है।
पुलिस ने कहा, जेल जाएगा आरोपित
सदर पुलिस ने आरोपित तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार से उसका मोबाइल नंबर लिया है। एक टीम को बिजनौर भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।