उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक बाजपुर इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय शाखा का चुनाव संपन्न कराया गया और 1 अक्टूबर को दिल्ली में पुरानी पेंशन को लेकर होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
बता दे कि बाजपुर इंटर कॉलेज में विद्यालय के प्रधानाचार्य एसपी सिंह की अध्यक्षता में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय शाखा का चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से पीके अरोरा को शाखा अध्यक्ष, रावेंद्र सिंह चौहान को सचिव, गजेंद्र प्रताप वात्सल्य को कोषाध्यक्ष, रमाशंकर को उपाध्यक्ष, हरपाल सिंह को संगठन मीडिया प्रभारी, धीरेंद्र सक्सेना, सुनील कुमार, रविंद्र सिंह, हेमंत बण, नौबहार सिंह, केके बाजपेई को जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने नवनियुक्त पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। वहीं इसके उपरांत दिल्ली में पुरानी पेंशन को लेकर होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 अक्टूबर को दिल्ली के लिए इंटर कॉलेज बाजपुर से सभी एनपीएस धारक शिक्षक एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र भगत ने किया।
बैठक में धीरज सक्सेना, प्रदीप जोशी, रोहित, विवेक सक्सेना, पंकज सिंह, हिमाद्रि वैध, कृष्ण कांत बाजपेयी, संजय सिंह, सत्येन्द्र कुमार, पवन पंत, ललित जोशी, अवनीश त्यागी, भूपेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।