मामूली बात को लेकर दबंगों ने युवक पर की फायरिंग, पुलिस कर रही मामले की जांच

0
482

कोसी नदी स्थित मानकी गेट के पास खेत को जा रहे एक युवक को कुछ लोगों ने घेर लिया। आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई व जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की गई। किसी तरह युवक वहां से बचकर निकला जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को देख आरोपी वहां से भाग गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बाजपुर के ग्राम कोसी कांटा फौजी कॉलोनी रतनपुरी निवासी हरदयाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका खेत कोसी नदी के मानकी गेट के पास रतनपुरी में है। गुरुवार को वह खेत को जा रहा था कि सात लोग लाठी डंडे लेकर वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में हरदयाल बुरी तरह से घायल हो गया। आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके ऊपर फायरिंग भी की लेकिन वह मुश्किल से बचा और भाग गया। वहीं हरदयाल ने इसकी सूचना तुरंत सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचीं पुलिस को देख आरोपी वहां से भाग गये। पुलिस ने घायल का इलाज कराया। वहीं पुलिस ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का भरोसा पीड़ित को दिया है।

सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गोस्वामी ने बताया कि मारपीट की सूचना पुलिस को मिली थी। फायरिंग का आरोप भी लग रहा है। प्रारंभिक जांच में हवाई फायरिंग की घटना की पुष्टि हुई है लेकिन मौके से खोखे नहीं मिले हैं। मामले से उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here